ग्रीनवैली विद्यालय में "ORIENTATION CLASSES" कार्यशाला का आयोजन

Update: 2025-03-20 06:11 GMT

भीलवाड़ा |   ग्रीनवैली विद्यालय में "ORIENTATION CLASSES" कार्यशाला का आयोजनकिया गया, जिसमें कक्षा ग्यारहवीं (कॉमर्स, विज्ञान, ह्यूमिडिटीज) के विद्यार्थियों ने आनंदपूर्वक उत्साह एवं उल्लास के साथ भाग लिया l

कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी संकायों के विशेष विज्ञों द्वारा अपने-अपने विषयों, भावी उन्नति, लक्ष्यकेंद्रित प्रगति पर वृहत परिचर्चा की गई l विद्यार्थियों ने जिज्ञासु होकर प्रश्नोत्तर शैली में विभिन्न क्षेत्रों, भविष्यनिहित योजनाओं की जानकारी ली l विद्यार्थियों में आयोजन के प्रति विशेष लगाव देखने को मिला, उन्होंने अपनी जिज्ञासु प्रवृत्ति से भावी योजनाओं को साकार करने का "ग्रीनवैली विद्यालय" को एक प्लेटफार्म के रूप में महसूस किया l

अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों एवं सहयोगियों को "ओरिएंटेशन क्लासेज" कार्यशाला की हार्दिक बधाई और शुभकामना दी, साथ ही उन्होंने घोषणा की कि नए सत्र (2025 -26 )के लिए एडमिशन खुले हैं, जिसमें कक्षा प्लेवे लेकर बारहवीं तक के लिए प्रवेश आरंभ है ,जिसमें और भी अन्य विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं l

Tags:    

Similar News