भीलवाड़ा |दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे। इस दिन को और खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों को मैसेज भेजकर उनका दिन बना सकते हैं। आज एक रिसोर्ट पर पद्मिनी क्लब ने मनाया फ्रेंडशिप डे।। क्लब अध्यक्ष सीमा सोमानी ने बताया कि पूर्व सभापति मधु जाजू और कल्पना माहेश्वरी जी के सानिध्य में सभी सखी सहेलियां ने आपस में एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैन्ड पहनाकर एक दूसरे के लिए मंगल कामना की ।। और अपनी दोस्ती को आगे भी मजबूती से निभाने का वादा किया। छाया कोठारी, सुमन जैन, ममता सेठी, प्रीति जैन, सीमा गोधा, सीमा चंदोरीया, कनकावती चंडालिया,रीना गुप्ता, सुनीता पीपाड़ा, पदमा जैन का सहयोग रहा।।