पट्टे बांटेंगे कार्यकाल पूरा कर चुके पंच-सरपंच, सरकार ने दी मंजूरी

Update: 2025-10-09 09:58 GMT

जयपुर। राजस्थान की 11 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में कार्यकाल पूरा कर चुके सरपंच और पंच अब गांवों में पट्टे बांट सकेंगे। पंचायतीराज आयुक्त और सचिव जोगाराम ने इस संबंध में सभी जिला परिषदों को चिट्ठी जारी कर दिशा-निर्देश दिए हैं।

राज्य सरकार द्वारा गांवों और शहरों में चलाए जा रहे अभियान के तहत पट्टे वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश की अधिकांश ग्राम पंचायतों में कार्यकाल पूरा होने के बाद मौजूदा सरपंचों को प्रशासक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, सरपंच और पंचों की कमेटी को प्रशासक की शक्तियां सौंपी गई हैं, ताकि पट्टे वितरण का कार्य निर्बाध रूप से जारी रह सके।

जारी की गई चिट्ठी में यह स्पष्ट किया गया है कि कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद सरपंच और पंचों की गठित कमेटी पट्टे वितरण का कार्य कर सकेगी। राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 के प्रावधानों के तहत जहां वार्ड पंच की कमेटी बनाना आवश्यक है, वहां प्रशासक के निर्देश पर प्रशासकीय समिति के सदस्यों की कमेटी बनाकर पट्टा आवंटन करने को कहा गया है। सरकार के इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि आवंटन की प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News