पेंथर की दस्तक, पांच मवेशियों को बनाया शिकार, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

By :  prem kumar
Update: 2025-04-21 10:03 GMT
पेंथर की दस्तक, पांच मवेशियों को बनाया शिकार, वन विभाग ने लगाया पिंजरा
  • whatsapp icon

 आसींद मंजूर। आसींद उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतनपुरा लाछुड़ा में पेंथर की दस्तक के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि पेंथर के निरंतर दस्तक देने से आस-पास के जंगलों में पशु चरना मुश्किल हो गया है । अब तक पेंथर ने 5 गौवंश को शिकान बना डाला। ग्रामीणों की शिकायत के बाद सोमवार को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेंथर के पगमार्क लिए और चिन्हित स्थान पर पेंथर को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया। अब देखना है की पेंथर कब पिंजरे में कैद होता है और लोगो और पशुधन को कब इस पेंथर से निजात मिलेगी

Similar News