शक्करगढ़ प्रदेशव्यापी सहकार सदस्यता अभियान का पैक्स कर्मचारियों ने बहिष्कार करते हुए मंगलवार को क्षेत्र के उलेला व अमरगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अभियान स्थल पर पहुंचकर टेंट उखाड़ दिए और नारेबाजी करते हुए साफ कहा कि जब तक उनका वेतन कैडर गठन नहीं किया जाता, तब तक पूरे राजस्थान में पैक्स कर्मचारी आंदोलन जारी रखेंगे।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की ओर से सहकारिता विभाग में सुधार व विस्तार की बड़ी बातें की जाती हैं, लेकिन पैक्स कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही। वेतन कैडर लागू नहीं होने से कर्मचारियों को असुरक्षा और भविष्य की चिंता बनी हुई है।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती तो प्रदेशभर में सदस्यता अभियान पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों में नए सदस्यों का नहीं जुड़ना कहीं ना कहीं सहकारिता विभाग और सरकार दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।
स्थानीय स्तर पर हुए विरोध के चलते कई गांवों में सदस्यता शिविर पूरी तरह प्रभावित रहे और ग्रामीणों को लौटना पड़ा। कर्मचारियों ने ऐलान किया कि आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जहाजपुर पैक्स यूनियन के अध्यक्ष किशन लाल मीणा उपाध्यक्ष महावीर गुर्जर के सानिध्य में राज्य सरकार की सहकार सदस्यता अभियान का विरोध किया गया