बरडोद में आयोजित अन्त्योदय शिविर में परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी कर, पेंशन का हुआ आगाज

By :  vijay
Update: 2025-06-28 17:34 GMT
  • whatsapp icon



भीलवाड़ा, । ग्राम पंचायत बरडोद में आयोजित अन्त्योदय शिविर में पिंकी बैरवा, रामू गाडरी व संतोष प्रजापत निवासी बरडोद ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना में सरकार द्वारा परित्यक्त महिलाओं को पेंशन दी जा रही है अतः हम सभी प्रार्थीयान को राज्य सरकार की पेंशन योजना का लाभ दिलाया जावें।

प्रार्थीयान के प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार श्री भंवर लाल सेन ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए प.ह. बरडोद व ग्रा.वि.अधि. बरडोद को मौके पर ही परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु दिशा निर्देश दियें।

आदेश की पालना में पटवारी सुश्री नवरतन राणावत, भू.अ.नि. श्री भूपेन्द्र सिंह चुण्डावत एवं ग्रा. वि.अधि. श्री श्याम लाल बलाई, क. सहा. श्री मुकेश औझा द्वारा प्रार्थीयान के पत्रादि की हाथो हाथ जांच कर परित्यक्ता प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार किये गये। दस्तावेंजों के आधार पर शिविर प्रभारी श्री भंवर लाल सेन तहसीलदार हमीरगढ द्वारा शिविर में परित्यक्ता प्रमाण पत्र विधायक लादू लाल पितलिया द्वारा प्रार्थीयान को परित्यक्ता प्रमाण पत्र वितरित किये गये, साथ ही ऊंकार लाल सेन व मुकेश औझा को शिविर स्थल पर ही आवासीय पट्टे जारी किये गये। पट्टे पाकर पट्टे धारक खुशी से अभिभूत होकर बोल पडे

“एक बंजर सी जमीन पर आंगन खिला दिया, सरकार ने शिविर चलाकर पट्टा दिला दिया।“

प्रार्थीया श्रीमती पिंकी बैरवा, श्रीमती रामू गाडरी व संतोष प्रजापत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “ऊपर राम रूखालों, नीचे राज रूखालों“।

Tags:    

Similar News