वार्ड नंबर 7 में नाले की समस्या से लोग बेहाल, चार साल से नहीं मिला समाधान

Update: 2025-08-29 18:34 GMT

 भीलवाड़ा (हलचल)। वार्ड नंबर 7 स्थित राजपूत की बस्ती के लोग नाले की समस्या से बेहद परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चार से पांच साल से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। बरसात के दिनों में नाले का पानी घरों के बाहर भर जाता है, जिससे गंदगी, बदबू और बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है।

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि विधायक महोदय खुद बस्ती में आकर नाले की स्थिति देख चुके हैं और निवारण का आश्वासन भी दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। नगर निगम को बार-बार शिकायत देने के बावजूद भी नाले की नियमित सफाई नहीं की जाती। मोहल्लेवासियों की मांग है कि नाले की सफाई और पानी की निकासी का स्थायी समाधान तुरंत कराया जाए।वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Tags:    

Similar News