पी.एफ.ए. ने 9 मोरों की हत्याओं की प्राथमिकी दर्ज कराई

By :  vijay
Update: 2025-03-09 13:40 GMT


भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बूंदी जिले के रामगढ़ के ठीकरदा गौशाला के पीछे 6 राष्ट्रीय पक्षी मोरों एवं शिवपुरा उर्फ सौपुरा ग्राम, ग्राम पंचायत सहन, इंदरगढ़ रेंज आरवीटीआर बूंदी में 3 राष्ट्रीय पक्षी मोरों की शिकारियों द्वारा जहरीला दाना डालकर हत्या की प्राथमिकी बूंदी पुलिस अधीक्षक को जरिये ई-मेल एवं रजिस्टर्ड डाक से दर्ज कराई है।

जाजू ने हत्यारों व शिकारियों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। जाजू ने मामले से पी.एफ.ए. की राष्ट्रीय अध्यक्षा व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी व एडिशनल डायरेक्टर वाईल्ड लाईफ काईम कन्ट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली को भी अवगत कराया है।

Tags:    

Similar News