101 पौधे लगाए

By :  vijay
Update: 2025-07-02 17:44 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा- 6 माह में दूसरी बार बुधवार को रंगरेज रॉयल संगठन की तरफ से वृक्ष लगाओ अभियान चलाया गया जिसमे फेज़ रंगरेज ने बताया कि तेज बारिश के चलते चलाए गए अभियान में काफी लोगो ने भाग लिया जिनमे संगठन के जाकिर हुसैन, मो. नूरेन, आदिल मो. अल्ताफ, इम्मू, फारुक, सद्दाम, भाजपा युवा अल्पसंख्यक आयोग के परदेस कोसाध्यकस ऐजाज रंगरेज, अंजना शर्मा, अनिता यादव, अक्षिता गुर्जर, तनवी जैन , पियांसु, शिव शर्मा, पंकज गर्ग आदि ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आगे भी सरस्टी को हरा भरा रखने की संकल्प ली गई।

Similar News