पौधे जीवन का आधार है – कोगटा, पौधा एवं ट्री गार्ड वितरण अभियान का आज होगा समापन

भीलवाड़ा। संगम उद्योग समूह द्वारा आयोजित एक लाख पौधे एवं 5 हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के दूसरे दिन वर्षा के बावजूद लोगों में पौधे लेने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आमजन छातों और रेनकोट के साथ कतार में लगे नजर आए। संगम उद्योग समूह की ओर से समाजसेवी ममता मोदानी ने बताया कि आज अभियान की शुरुआत दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी सीमा कोगटा ने मुख्य अतिथि के रूप में आमजन को पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित करते हुए की। मुख्य अतिथि सीमा कोगटा ने कहा कि पौधे जीवन का आधार है। संगम समूह का यह अभियान सराहनीय है, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरक है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जाग्रत करता है। विशिष्ट अतिथि जिला सचिव भारती बाहेती एवं नगर सचिव सोनम माहेश्वरी ने उपस्थित आमजन से आग्रह किया कि वे प्राप्त पौधों की नियमित देखरेख करें और अपने घर, मोहल्ले, स्कूल व कार्यालयों को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि आज 6600 पौधे एवं 325 ट्री गार्ड का वितरण हुआ। ट्री गार्ड वितरण प्रभारी हिम्मत पारीक एवं मुकेश अजमेरा ने बताया कि ट्री गार्ड हेतु फार्म प्रातः 8 बजे सोनी हॉस्पिटल से प्राप्त किए जा सकते हैं। पौधा वितरण अभियान का समापन आज सोनी अस्पताल परिसर में होगा।अभियान के बाद भी जिन व्यक्तियों द्वारा आवेदन किया हुआ है उन्हें पौधे एवं ट्री गार्ड उपलब्ध कराए जाते रहेंगे।