खिलाड़ी भीलवाड़ा का नाम गौरवान्वित करें - कोठारी

Update: 2026-01-06 06:53 GMT

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक खेल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित संजय सरीन मेमोरियल भीलवाड़ा हॉकी लीग 2026 का समापन समारोह प्रतापनगर स्कूल ग्राउंड पर विधायक अशोक कोठारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में शहर के 12 विद्यालयों के 120 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतापनगर स्कूल मैदान पर चल रही संजय सरीन मेमोरियल भीलवाड़ा हॉकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीनों वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए, जहां दर्शकों एवं अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सब जूनियर वर्ग में ऋषभ टेक्सटाइल टीम ने श्रीजी पब्लिक स्कूल को 4 -2 से हराकर खिताब जीता l कुशल पाल देव नीरज राव विहान बिश्नोई और कृष्णा भील ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया l जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में ब्रिटि स्कूल ने राइट चॉइस स्कूल को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 5 -4 से हराया l जूनियर वर्ग में सोनू यादव ,करण मीणा ,आदित्य धाकड़, रजत गाडरी और विश्वेंद्र सारस्वत ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया l अंत में सीनियर फाइनल मुकाबले में वेदांत स्कूल ने सेवा सदन स्कूल को कड़े संघर्ष में 9-7 से हराया और किताब पर कब्जा किया l

समापन समारोह की शुरुआत में विधायक अशोक कोठारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा विभिन्न वर्गों में विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वे खेलों पर पूर्ण ध्यान केंद्रित कर अपनी प्रतिभा को निखारें। विधायक कोठारी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।

विधायक कोठारी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजक अजित जैन एवं विवेक निमावत द्वारा खेलों के प्रति किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज के ये नन्हे खिलाड़ी भविष्य में भीलवाड़ा का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे तथा आयोजकों को साधुवाद दिया।

समारोह में विचार परिवार के कैलाश डाड, मोहित सरीन, बाबूलाल टाक, अनिल शर्मा, मनोज जी भाईसाहब, गोपाल राज पारिक, गजेंद्र सिंह राठौड़, दिलीप सोनी, दिनेश सुथार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। अंत में विधायक खेल विकास योजना के पांचो सेंटर्स के कोच कोमल शर्मा ,महेश शर्मा ,दिनेश सोलंकी ,मनीषा सोलंकी और पलक राजपूत का सम्मान किया गया l

Tags:    

Similar News