नसीराबाद में नाकाबंदी तोड़ भागी पिकअप: पुलिस ने तस्करो का पीछा कर दो को पकड़ा, 157 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद
भीलवाड़ा अजमेर जिले के की नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने नाकेबंदी तोड़कर भागी पिकअप को पीछा कर 157 किलोग्राम अफीम डोडा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नसीराबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया की पुलिस टीम ने दिलवारा चौराहे के आगे तेजाजी मंदिर के पास नसीराबाद से किशनगढ़ की तरफ जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की। इस बीच एक पिकअप को रुकवाया गया लेकिन पिकअप चालक नाकाबंदी तोड़कर श्रीनगर की तरफ भाग निकला । पीछा कर वाहन को रोककर चेक किया, जिससे 157 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया की चूरु निवासी रामसिंह पुत्र सवाई सिंह और सुभाष पुत्र प्रभु राम नायक को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बरामद हुई अफीम को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।