भीलवाड़ा। वार्ड 52 में जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (DMFT) योजनांतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं। कोली समाज विकास एवं शोध साहित्य समिति के अध्यक्ष रवि कुमार कोली ने DMFT अध्यक्ष को शिकायत पत्र भेजते हुए चारभुजा नाथ कंस्ट्रक्शन कंपनी पर घटिया निर्माण और अधूरे कार्य करने का आरोप लगाया है।
शिकायत के अनुसार, ₹29.59 लाख की लागत से तेजाजी चौक उच्च जलाशय से शीतला माता मंदिर के पीछे तक फीडर पाइपलाइन डालने का कार्य स्वीकृत हुआ था। लेकिन स्थल पर पाइपलाइन व सड़क का काम सही ढंग से पूरा नहीं किया गया। गड्ढों की मरम्मत महज औपचारिकता के रूप में की गई और उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता भी बेहद खराब बताई जा रही है।
रवि कुमार कोली ने आरोप लगाया कि अधूरे और घटिया कार्य से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने अधिकारियों से जवाबदेही तय करने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करवाने की मांग की है।