भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान पोष शुक्ला साता शनिवार को बड़े मंदिर में पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज साय चारभुजा नाथ का विशेष श्रृंगार किया गया इसके बाद महा आरती का आयोजन हुआ पोष बड़ा महोत्सव के तहत चारभुजा नाथ को विशेष रूप से हलवाइयों द्वारा तैयार चवले ,उलद,मुन्ग के पोष बड़े एवं केसरिया सूजी हलवा का भोग लगाया गया
आरती के बाद मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण किया गया मंदिर की परिक्रमा में भक्तों की प्रसाद लेने के लिए लंबी लाइने लगी इस अवसर पर महा आरती में ट्रस्ट संरक्षक उदयलाल समदानी, रामेश्वर तोषनीवाल, अध्यक्ष चंद्र सिंह तोषनीवाल ,मंत्री प्रहलाद भदादा, बद्रीलाल डाड, सत्यनारायण सोमानी, राकेश पटवारी रमेश जागेटिया छीतरमल डाड सुनील सोनी, रमेश बाहेती,सत्यनारायण डाड, राजेंद्र कचोलिया, लादू लाल सोमानी आदि मौजूद थे