बालाजी मंदिर में नन्हें थैलीसीमिया लाड़लों को समर्पित रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन
भीलवाड़ा । पेच के बालाजी मंदिर में थैलीसीमिया से पीड़ित नन्हें लाड़लों के लिए समर्पित एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस पुनीत कार्य के लिए आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन पंडित आशुतोष शर्मा, सरोज शर्मा, वासुदेव शर्मा, अधिवक्ता दिनेश तिवाड़ी, शिव प्रकाश पाराशर, धीरज बोहरा, मुकेश आगाल तथा विक्रम दाधीच द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सभी ने बालाजी महाराज के सन्मुख रक्तदान महादान का संकल्प लिया। आयोजकों ने बताया कि इस शिविर में रक्तदाताओं को थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए विशेष प्रेरणा स्वरूप आकर्षक उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।
विक्रम दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर 13 सितंबर, शनिवार को आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में युवा, नौजवान तथा मातृशक्ति भाग लेकर रक्तदान करेंगे और थैलीसीमिया से जूझ रहे नन्हें लाड़लों के चेहरों पर मुस्कान लाएंगे।