गांधी नगर और नवकार ग्रिड क्षेत्रों में निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
भीलवाड़ा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 33/11 केवी गांधी नगर ग्रिड और 33/11 केवी नवकार ग्रिड पर रखरखाव कार्य के चलते निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
गांधी नगर ग्रिड से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 09:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में रिद्धि सिद्धि, नाथनी जी की होटल के पास, कांची रिसोर्ट, श्री एलॉय, पुराना राजस्थान पत्रिका कार्यालय, अनुकंपा अपार्टमेंट, पांसल चौराहा के पास इंडस्ट्रियल एरिया सहित बिहारी कॉलोनी, रघुवंश विहार, मीरा नगर, प्रताप की चक्की, तिवाड़ी भवन, विवेकानंद नगर, शिवनगर, वकील कॉलोनी, महाराज की होटल, सांदीपनि स्कूल, राधे कृष्ण मंदिर, अक्षरम रिसोर्ट, मोहिनी स्वीट, पांडु का नाला, चपरासी कॉलोनी आदि शामिल हैं।
इसके साथ ही ओल्ड आरटीओ रोड, बर्फ फैक्ट्री, चारभुजा स्क्रैप, मिर्ची मंडी, देशी दारू ठेका, BTM कॉम्प्लेक्स, होटल हर्ष पैलेस, गांधीनगर, गाडरी खेड़ा, BSL फैक्ट्री, कांचीपुरम, निम्बार्क आश्रम, बसंत विहार पार्क के पास, कमला निवास, बैंक ऑफ बड़ौदा, हर्षदीप, लैंडमार्क होटल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सर्किट हाउस आदि भी प्रभावित रहेंगे।
इसके अलावा SV यार्न, बैंक ऑफ बड़ौदा, दाल मिल, दैनिक भास्कर कार्यालय, SBI बैंक, ITI, जिला उद्योग केंद्र, प्रताप नगर स्कूल, आजाद नगर के A और B सेक्टर, ला ईडन होटल, देवछाया, SK प्लाजा, आजाद नगर चौराहा, मूंदड़ी के बालाजी, ESI आजादनगर, संचेती कॉलोनी, होटल रणबंका, दधिमती मंदिर आजादनगर, पुर रोड भी बिजली कटौती से प्रभावित होंगे।
ओम टावर, A सेक्टर आजादनगर, चर्च रोड, शनि मंदिर, गाडरी खेड़ा, भालेश्वर भवन, देवनारायण मंदिर आजादनगर, भेरू कॉम्प्लेक्स, सिलावट मोहल्ला, अभिषेक मार्केट, नाहर पेट्रोल पंप, टेक्सटाइल मार्केट, ABCDEF ब्लॉक, रौनक मार्केट, सीधी प्लाजा, अम्बाजी मार्केट, गंगापुर चौराहा आदि में भी इसी अवधि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं, 33/11 केवी नवकार ग्रिड से जुड़े M.T.M. कॉलोनी क्षेत्र में सुबह 09:00 बजे से दोपहर 05:00 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
