मिनोवा रुनाया के सहयोग से प्रयत्न संस्था द्वारा ERC केंद्र पर सरकारी एंटाइटलमेंट कैंप का आयोजन

Update: 2025-11-27 11:18 GMT

स्वरूपगंज। मिनोवा रुनाया के वित्तीय सहयोग से प्रयत्न संस्था द्वारा संचालित ERC केंद्र पर भारतीय डाक विभाग के साथ संयुक्त रूप से सरकारी एंटाइटलमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को सरकारी सेवाओं से जोड़ना और आवश्यक दस्तावेज़ों व योजनाओं का लाभ उनके द्वार तक पहुँचाना था।

कैंप में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 25 नए आधार कार्ड पंजीकरण, 45 आधार अपडेट, 7 सुकन्या समृद्धि योजना के फॉर्म, तथा पपप के लिए 7 नए खातों के फॉर्म भरे गए।

कार्यक्रम में भारतीय डाक विभाग से मोनिका, डाकपाल स्वरूपगंज शाखा, तथा बंसीलाल रैगर, डाकपाल खैराबाद मौजूद रहे। उनके मार्गदर्शन में सभी प्रक्रियाएँ सुचारू रूप से संचालित की गईं। प्रयत्न संस्था की ओर से कार्यक्रम अधिकारी कजोड़ जांगिड़, मोबिलाइज़र पिंकी कँवर, एवं ट्रेनर अंकित छिपा ने समुदाय को योजनाओं की जानकारी देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कैंप के माध्यम से लोगों को आधार सेवाओं के साथ-साथ डाक विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। संस्था और डाक विभाग के इस संयुक्त प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

Tags:    

Similar News