भीलवाड़ा -सकल जाट समाज द्वारा राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वावधान में 1 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बड़े बुजुर्गों और युवा कार्यकर्ताओं ने भव्य तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हरणी महादेव में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भोजनशाला, पाँडाल एवं हलवाई मोहन मांड्या सिदडियास एवं टीम द्वारा भोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
महामंत्री शोभाराम तोगडा ने बताया कि जाट समाज के इस ऐतिहासिक मेले में देश-प्रदेश से समाज के महानुभाव वर-वधू को आशीर्वाद देंगे। इस सम्मेलन में महिला, युवा एवं बुजुर्गों सहित लगभग 25000 व्यक्तियों के भाग लेने की उम्मीद है।
सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले 30 जोड़े परिवार सहित 31 अक्टूबर की शाम को हरणी महादेव पहुंच जाएंगे। रात्रि में उनके लिए अग्नि नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महिला संगीत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गायक कलाकार प्रेम शंकर चौधरी चावंडिया, धर्मराज चौधरी एवं ममता चौधरी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
सिद्ध श्री पूरनाथ जी महाराज, श्री जसनाथ आश्रम बाड़मेर के सानिध्य में पहली बार विश्व प्रसिद्ध अग्नि नृत्य का आयोजन होगा, जो इस आयोजन का विशेष आकर्षण होगा।
1 नवंबर 2025 को कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7.15 बजे श्री तेजाजी हरणी कला से हरणी महादेव तक निकाली जाने वाली भव्य शाही यात्रा के साथ होगी। इस शाही यात्रा में बैंड, मस्क बाजा, ढोल एवं सभी राजस्थानी कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।
