विद्यालय में वाटर कूलर किया भेंट

Update: 2025-08-20 08:39 GMT

भीलवाड़ा |सेठ मुरली धर मान सिंह का कन्या विद्यालय में प्रधानाचार्य रानी तंबोली विद्यालय विकास समिति प्रबंधन समिति के सावल कुमार ओझा की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 3 की मंजू पोखरना ,अपैक्स ट्रस्टी बलवीर चोरड़िया जॉन अध्यक्ष मंजू खटवड़ के नेतृत्व में क्वींस संस्था कि संरक्षिका साधना भंडारी ,करण सिंह ,भण्डारी सुषमा भंडारी, कमला भंडारी ,सुषमा भंडारी ,सुभांशी भंडारी , संकल्प भंडारी द्वारा वाटर कूलर का प्रतिस्थापित किया गया। संरक्षिका साधना जी भंडारी अपने धर्म सहायक स्वर्गीय धनवीर सिंह जी की पुण्यस्मृति में यह मानव सेवा कार्य किया गया

अध्यक्ष किरण बाफना ने बताया कि सभी बालिकाओ के लिए वाटर कूलर भेट किया गया , ताकि गर्मी के दिनों में वे ठंडा पानी पी सके ।इस पहल से विद्यालय की छात्राओं को गर्मी के दिनों में काफी राहत मिलेगी।सह मंत्री दीपिका पाटनी, कार्यकारिणी सदस्य पिंकी सोनी ,मोनिका खारीवाल ,वंदना पालीवाल,प्रीति सिंगावत,सदस्य अंकिता सहलोत, सुनीता चैचाणी,अंजू भण्डारी,मैना सिसोदिया, मधु सिसोदिया,मीना भंडारी ,मंजू अग्रवाल प्रिया ओस्तवाल,दीक्षिता जैन,बहनों ने भाग लिया

जैन युवा संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद जैन , कमल मेहरा ने समाज सेवा के महत्व पर चर्चा की एवं सभी ने इस नेक सेवा कार्य की सराहना करते हुए

समाज सेवा में इसी तरह योगदान देने का संकल्प लिया।

Tags:    

Similar News