भीलवाड़ा में ईद मिलादुन्नबी पर निकले जुलूस, शहर गूंज उठा अमन और भाईचारे के नारों से
भीलवाड़ा। शहर सहित पूरे जिले में शुक्रवार को इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद की 1500वीं सालाना जयंती ईद मिलादुन्नबी का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शांति और भाईचारे का संदेश देने वाले कई जुलूस निकाले गए, जिनमें अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी।
दोपहर में स्टेशन रोड से एक विशाल जुलूस की शुरुआत हुई, जिसमें मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सबसे भव्य जुलूस सुभाष नगर स्थित उस्मानिया मस्जिद कमेटी और हुसैनी यंग कमेटी की ओर से सुबह 8 बजे मस्जिद चौक से रवाना हुआ। इस जुलूस की अगुवाई एक सजी-धजी बग्गी कर रही थी, जिस पर मस्जिद के इमाम अबू जफर सिद्दीकी सवार थे।
इस जुलूस में शामिल बच्चों और युवाओं ने हाथों में तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को दर्शाने वाले संदेश लिखे थे। धार्मिक नारों और सूफियाना कलामों के बीच निकले इस जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
मुस्लिम परिवारों की ओर से राहगीरों और शामिल लोगों को प्रसाद (तबर्रुक) वितरित किया गया। यह जुलूस सुभाष नगर के विभिन्न मोहल्लों से होता हुआ पुनः मस्जिद चौक पर आकर संपन्न हुआ। यहां भाईचारा कमेटी की ओर से सभी धर्मों के लोगों को खीर वितरित की गई और आपसी सद्भाव का संदेश दिया गया।
इस आयोजन में उस्मानिया कमेटी के संस्थापक सदर शहजाद खान, मौजूदा सदर इकबाल खान पठान, सेक्रेटरी अब्दुल लतीफ शेख, खजांची सलामुद्दीन पठान, भाईचारा कमेटी के सदर नाहर खां कायमखानी, नायब सदर फूल मोहम्मद खां और हुसैनी यंग कमेटी के सदर शाहरुख पठान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
