समर्थन मूल्य पर मूंग, मूंगफली, उडद एवं सोयाबीन की खरीद शुरू

Update: 2025-11-27 11:31 GMT

भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग (8768 रूपये प्रति क्विंटल) मूंगफली (7263 रूपये प्रति क्विंटल) उडद (7800 रूपये प्रति क्विंटल) एवं सोयाबीन (5328 रूपये प्रति क्विंटल.) खरीद के लिए भीलवाडा, बिजौलिया, गुलाबपुरा, रायपुर, आसीन्द, गंगापुर, माण्डल, शाहपुरा, जहाजपुर, बनेडा, कोटडी मे क्रय विक्रय सहाकारी समितियो एवं बिजौलियों के उपकेन्द्र माण्डलगढ एवं काछोला एवं गुरला, महुआ, बिगोद, बोरखेडा, मोखमपुरा, पालडी, अण्टाली, बदनोर, पडासोली, कोशिथला, पोटला, बागौर, जोरावरपुरा, करेडा, चिल्लेशवर, ढिकोला, फुलियॉकलां, सांगरियां, बच्चखेडा, पण्डेर, खजुरी, शक्करगढ, सरदारशहर, बडलियास ग्राम सेवा सहकारी समितियो में कुल 27 क्रय केन्द जिले मे स्थापित किये गये है।

राजफैड अजमेर के क्षेत्रिय अधिकारी गौरव सेन ने बताया कि खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन के लिए राजफैड जयपुर द्वारा पंजीकृत किसानो को अपनी जिन्स निर्धारित दिनांक को तुलवाने के लिए मेसेज दिये जाते है। किसान अपनी जिन्स (एफ.ए.क्यू, मापदण्ड अनुसार) खरीद केन्द्र पर विक्रय करने हेतु निर्धारित दिनांक को पहुंचें। यदि किसान किसी कारणवश निर्धारित दिनांक को क्रय केन्द्र पर अपनी जिन्स विक्रय नही कर पाता है तो वह 10 दिवस की अवधि अपनी जिन्स कभी भी तुलवा सकता है। 10 दिवस की अवधि पश्चात् जिन्स की तुलवाई नही करवाई जा सकेगी। किसान अपनी कृषि जिन्स के सम्बन्ध मे राजफैड जयपुर हेल्पलाईन नम्बर 18001806001 पर सम्पर्क कर सकता है।

Tags:    

Similar News