लक्ष्मीपुरा गांव को कालसांस पंचायत में शामिल करने का विरोध, उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

बनेड़ा जेपी शर्मा. उपखण्ड सर्किल के खेडलिया ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव के लोगों ने उनके गांव को नई बनने वाली कालसांस पंचायत में शामिल करने का विरोध किया है ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर के लक्ष्मीपुरा गांव को पुर्व की भांति खेडलिया पंचायत में ही रखने की मांग कि है
लक्ष्मीपुरा गांव के महिलाओं और पुरुषों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सत्यनारायण लुहार के साथ ही तहसीलदार नारायण लाल शर्मा और विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया को ग्रामीणों नेत्र ऐसे नारेबाजी करते हुए सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि ग्राम वासियों की मांग और प्रशासनिक दृष्टि से ऐसे ग्राम को वर्तमान ग्राम पंचायत से दुसरी पंचायत में शामिल किया जा सकता है। परन्तु उस गांव की दुरी नई ग्राम पंचायत मुख्यालय से छह किलोमीटर से अधिक की दूरी नहीं हो । जबकि लक्ष्मीपुरा गांव नव सृजित कालसांस ग्राम पंचायत कालसांस से 8.10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। जबकि वर्तमान खेडलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय से महज 1.5 किलोमीटर दूर है । मगर फिर भी लक्ष्मीपुरा गांव नवसृजित कालसांस ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया है।जो कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लघंन है । साथ ही राजनैतिक द्वैषता के लक्ष्मीपुरा गांव को 8.10 किमी दूर पर नई कालसांस ग्राम पंचायत में शामिल किया जा रहा है।जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लक्ष्मीपुरा के ग्रामीणो ने उन्हें कालसांस ग्राम पंचायत में शामिल करने पर विरोध जताते हुए। उन्हें पुरानी पंचायत खेडलिया में ही रखने की मांग कि है । ज्ञापन देने वालों में अनिल चौधरी, तुलसीराम माली, शिवराज जाट, रामेश्वर जाट, शंकर भील, रामलाल नायक, प्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, जमना लाल, नारायण माली , प्रहलाद जाट, कल्याण नायक,डालु भील, हरिशंकर, सांवरमल गाडरी, नारायण गाडरी,सीताराम,शारदा जाट, लीला नायक,न्याली ढोली,देऊ भील,जेतु माली,घीसी ,समता,चांदू,लाली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।