पल्स पोलियो टॉस्क फॉर्स समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Update: 2025-11-14 12:57 GMT

 

भीलवाड़ा,  । जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला कलेक्टर  जसमीत संधू की अध्यक्षता में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में आगामी पोलियो राउंड को सफल एवं सुचारू रूप से आयोजित करने हेतु विभागीय तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 3 लाख 50 हजार 708 लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य पूर्ण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने हाई रिस्क एरियाज व ईट भट्टों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अभियान से पहले एवं दौरान व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर अभियान को सौ प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि अभियान का शुभारंभ 23 नवंबर को होगा, जिसके तहत जिलेभर के कुल 1,559 टीकाकरण बूथों पर बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई जाएगी। अभियान के दूसरे एवं तीसरे दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर सर्वे कर छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर उन्हें खुराक पिलाएंगी। उन्होंने बताया कि जिले में अभियान की तैयारी पूर्ण है। संबंधित विभागों, आंगनबाड़ी, स्वायत्त संस्थाओं, शिक्षा विभाग एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से अभियान को सफल बनाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर दी गई है। बैठक के दौरान पीएमओ डॉ. अरूण गौड़, जिला आरसीएच अधिकारी (कार्यवाहक) डॉ. अभिनव निर्वाण, विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

Similar News