रायपुर में डीएमएफटी फंड से बनी सड़क पर पीडब्ल्यूडी की लापरवाही उजागर, पीली मिट्टी डालकर काम अधूरा छोड़ा
रायपुर (विशाल वैष्णव) ग्राम पंचायत रायपुर में रायपुर - केमुनीया मुख्य सड़क जो सरकार द्वारा डीएमएफटी फंड से लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि से लागत बनने वाली सड़क 2 किलोमीटर है इस मार्ग का निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग की निष्क्रियता के कारण ठेकेदार की उदासीनता के चलते लगभग 2 माह बाद सीसी रोड़ निर्माण का कार्य पूरा किया गया । सड़क में स्तरहीन निर्माण की शिकायत हमेशा ग्रामीणों के द्वारा की गई। आज भी इस मार्ग में स्तरहीन नाली निर्माण चल रहा है । रायपुर से केमुनीया के बीच सीसी रोड़ बनने के पश्चात ऊपर मुरुम की जगह पीली मिट्टी डाल दी गई । सड़क पर पीली मिट्टी को डालकर छोड़ दिया गया। जिसके कारण पूरे रस्ते में कीचड़ ही कीचड़ हो गया सड़क पर पीली मिट्टी के ढेर में लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सड़क में मुरुम की जगह मिट्टी डालने की शिकायत लोगो ने विभाग की जेईएन लक्ष्मी तुनगारिया से व्यक्तिगत एवं दूरभाष से शिकायत करनी चाही मगर कार्यालय में नहीं मिलने एवं जेईएन द्वारा दूरभाष से फोन रिसीव नहीं किया जिसके कारण लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। अब देखना यह है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग अपनी निष्क्रियता को मानकर पीली मिट्टी को हटवाते है या फिर किसी राहगीर के हादसे के बाद अपनी सुप्त चेतना से जागृत होगा।