जोधपुर-भीलवाड़ा रोडवेज का कोशीथल में किया स्वागत
By : नरेश ओझा
Update: 2024-05-02 13:53 GMT
रायपुर (किशन खटीक) विधायक लादूलाल पीतलिया के प्रयास से कोशीथल सहित क्षेत्रवासियों को भीलवाड़ा जोधपुर रोडवेज बस का नियमित संचालन होगा। रोडवेज बस गुरुवार की दोपहर 1 बजे कोशीथल बस स्टैंड पर पहुंची तो भाजपा नेता प्रहलाद सिंह एवं तिलकेश दाधीच के नेतृत्व में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बस का पूजन करने के साथ ड्राइवर राजेंद्र पाराशर एवं कंडक्टर संजय सिंह राठौड़ का तिलक, माल्यार्पण एवं पुष्प माला से स्वागत हुआ। रोडवेज बस कंडक्टर राठौड ने कहा कि आप सबका सहयोग इसी प्रकार मिलेगा तो आने वाले समय में विधायक के प्रयासों से और भी रोडवेज बसों का संचालन प्रारंभ होगा।