रायपुर उपखंड मुख्यालय पर मनाई जाएगी प्रताप जयंती

Update: 2024-06-08 11:16 GMT

रायपुर (किशन खटीक) महाराणा प्रताप की जयंती पर राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 9 जून रविवार को प्रातः 7:15 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा करके प्रताप जयंती मनाई जाएगी। भारत विकास परिषद के सचिव रमेशचंद्र वैष्णव ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती पर माल्यार्पण के तुरंत बाद विचार गोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें महाराणा प्रताप समिति सहित अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यगण महाराणा प्रताप के प्रेरक जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर महाराणा प्रताप समिति, भारत विकास परिषद, पतंजलि योग समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) हनुमान चालीसा समिति, ओगडिया बालाजी मित्र मंडल, चारभुजा मानस मंडल ,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, शहीद भगत सिंह क्लब, बंक्यारानी मंदिर समिति सहित क्षेत्र के कई सामाजिक संगठन अपनी भागीदारी निभाएंगे।

Similar News