अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अभ्यास प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

Update: 2024-06-14 12:29 GMT

रायपुर (किशन खटीक) भारत विकास परिषद शाखा रायपुर द्वारा राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के प्रति आम जन में जागरूकता लाने के लिए सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ प्रातः 5:15 बजे से 6:15 बजे तक किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अखिलेश बोल्या ने बताया कि योग प्रशिक्षक सुभाष चंद्र झवर द्वारा कटी संचालन, ग्रीवा संचालन, भ्रामरी, प्राणायाम, मंडूकासन, वज्रासन, मकरासन सहित अनेक आसनों का प्रोटोकॉल के अनुसार अभ्यास कराया गया। शिविर प्रभारी रमेशचंद्र वैष्णव ने बताया कि आमजन को घर-घर जाकर योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर ओमप्रकाश दाधीच, पूर्व सरपंच पुष्पा देवी सुखलेचा, महिला प्रभारी सुनीता झंवर, पतंजलि योग समिति के धर्मेंद्र वर्मा, महावीर इंटरनेशनल के चेतन सुखलेचा, सेवानिवृत्त व्याख्याता चंद्रशेखर देशांतरी, कांस्टेबल रज्जाक खां पठान सहित भारत विकास परिषद के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Similar News