मानव श्रृंखला, रैली निकाल विश्व योग दिवस के प्रति किया जाएगा जागरूक
रायपुर (किशन खटीक) विश्व योग दिवस को लेकर भारत विकास परिषद द्वारा राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर परिसर में प्रतिदिन योगाभ्यास किया जा रहा है। परिषद के संरक्षक सुभाष चंद्र झंवर प्रतिदिन प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करा रहे हैं। भारत विकास परिषद के सचिव रमेश चंद्र वैष्णव ने बताया कि 21 जून विश्व योग दिवस को लेकर उपखंड स्तरीय समारोह राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में होगा जिसमें समस्त सामाजिक संगठनों के साथ-साथ उपखंड प्रशासन व राजकीय कार्यालय के कर्मचारी व शिक्षक शिक्षिकाऐं तथा छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
मुख्य समारोह प्रातः 6:30 बजे से 8 बजे तक चलेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश पठन के साथ योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार प्रारंभ होंगे। प्रतिदिन के योगाभ्यास में धर्मेंद्र वर्मा, चंद्रशेखर देशांतरी, ओमप्रकाश दाधीच, चेतन सुखलेचा, सागर मून्दड़ा,भारत विकास परिषद की महिला प्रभारी सुनीता झंवर,मदनलाल छिपा, ललित किशोर त्रिवेदी, मुकेश वैष्णव, पूर्व सरपंच पुष्पा देवी सुखलेचा, माधुरी वर्मा, देवीलाल शर्मा, अनिल दाधीच, दिनेश चंद्र शर्मा सहित कई सदस्य प्रतिदिन योगाभ्यास करते हुए कस्बे में आमजन को योग के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। आम जन में जागरूकता के लिए 19 जून सोमवार को बस स्टैंड रायपुर पर मानव श्रृंखला बनाते हुए योग साधकों द्वारा रैली निकाली जाएगी जिसका नेतृत्व डॉक्टर पुष्कर गाडोलिया करेंगे।