एक शाम ऋण मुक्तेश्वर के नाम" रायपुर में विशाल भजन संध्या आयोजित

By :  vijay
Update: 2024-08-21 12:50 GMT
एक शाम ऋण मुक्तेश्वर के नाम" रायपुर में विशाल भजन संध्या आयोजित
  • whatsapp icon

रायपुर किशन खटीक//  , हठ मत पकडे पार्वती थने भोलो परण बाने आवेलो......। जैसे मधुर भजनों की प्रस्तुति पर पूरा पांडाल श्रावण मास की समाप्ति के अवसर पर महिला-पुरुष भक्तों सहित झूम उठा। अवसर था "एक शाम ऋण मुक्तेश्वर के नाम" ऋण मुक्तेश्वर महादेव समिति रायपुर द्वारा आयोजित विशाल भजन का। भजन संध्या में भजन सम्राट पिंटू सेन, सुखलाल सेन, स्वर कोकिला हेमलता राव, पूरणमल गुर्जर आदि ने भोर तक दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। राष्ट्रीय गो भक्त एवं सर्वश्रेष्ठ मंच संचालक डालचंद कुमावत ने सनातन संस्कृति को जगाते हुए देशभक्ति के साथ हर ऋण मुक्तेश्वर के भक्त को जोडते हुए श्रेष्ठ संचालन किया।

श्रेष्ठ संचालन पर बार-बार भक्तों ने ताली बजाकर गौ भक्त मंच संचालक कुमावत का सम्मान किया ।सर्वप्रथम पांच भजन गणपति वंदना, बाडिया श्याम चामुंडा माता, बजरंगबली, चारभुजा नाथ सांवरिया सेठ की प्रस्तुति के साथ भोर तक भक्ति भजन मधुर धुनों पर चलते रहे। एक शाम ऋण मुक्तेश्वर के नाम भजन संध्या के मुख्य अतिथि बाडिया श्याम थे।

इस अवसर पर नगर पालिका के वाइस चेयरमैन देव किशन माली, ऋण मुक्तेश्वर महादेव के पुजारी जगदीश माली, प्रकाश माली, दिनेश माली, आदित्य शर्मा, प्रहलाद प्रजापत, भारत विकास परिषद के सचिव रमेश चंद्र वैष्णव, हनुमान चालीसा समिति के संयोजक अनिल दाधीच, चारभुजा मानस मंडल के सुरेंद्र सिंह तंवर, शनि देव मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर देशांतरी, प्रकाश वैष्णव, समाजसेवी दिनेश चंद्र झंवर, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ब्लॉक मंत्री विजेश कुमार सैनी, मुकेश शर्मा, शीतल जल के संचालक मुकेश शर्मा, भक्ति भजनों पर मधुर नृत्य करने वाले लादू लाल कुम्हार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोपाल कृष्ण त्रिवेदी, दिनेश चंद्र लाड, मदनलाल छिपा, हरीश टेलर, कवि रणदेव सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष व युवक युवतियां उपस्थित थे।

भजन संध्या से पूर्व ऋण मुक्तेश्वर महादेव व बाडिया श्याम की भव्य सजावट के साथ महा आरती की गई जिसमें समस्त भक्तों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। महा आरती के बाद वंदे मातरम जय श्री राम जय श्री राम व ऋण मुक्तेश्वर महादेव की जय के नारे देर तक गूंजते रहे। ऋण मुक्तेश्वर महादेव के भक्तों द्वारा अनोखी पहल के तहत पठाकों के माध्यम से गुलाब के पुष्पों की भव्य वर्षा की गई।

Similar News