कोट तालाब में मगरमच्छ आने से लोगों में दहशत

Update: 2024-09-09 09:43 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) जिले के रायपुर थाना अंतर्गत कोट ग्राम के तालाब में मगरमच्छ आने से लोगों में दहशत है वहीं पिछले दिनों हुई बारिश के चलते अभी भी कई जगह पानी भरा हुआ है।


कोट के रहने वाले मुकेश जाट ने बताया कि गांव के तालाब में एक मगरमच्छ देखा गया है यह मगरमच्छ तालाब से बाहर निकल कर भी आया है इससे लोगों में दहशत फैल गई है वहीं पिछले दिनों हुई बारिश के चलते मांडकी के भेरुनाथ मंदिर में पानी भरा हुआ है उल्लेखनीय कि पिछले दिनों तेज बारिश के चलते रामकरण चेचानी की बिल्डिंग का एक हिस्सा भी ढह गया था वह भी कैमरे में कैद हुआ है।

Similar News