भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की रायपुर थाना पुलिस ने नदी में दबिश देकर बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की है।
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने बजरी के अवैध खनन की शिकायत पर थौरियाखेड़ा क्षेत्र स्थित नदी में दबिश दी। जहां बजरी भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली मिली, जिन्हें जब्त कर लिया गया।