रायपुर राजकीय महाविद्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस आयोजित

By :  vijay
Update: 2024-12-10 18:39 GMT


रायपुर किशन खटीक/ राजकीय महावि‌द्यालय रायपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मानवाधिकार सेल के तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी-जागरुकता के लिए व्याख्यान माला एवं विचार-गोष्ठी का आयोजन रखा गया। जहाँ कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राचार्य राकेश कुमार गोरा ने अपने अध्यक्षीय उ‌द्बोधन में मानवाधिकारों की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला तथा इस आयोजन की थीम हमारे अधिकार हमारा भविष्य का अर्थ बोध कराया। कार्यक्रम का संयोजन भूगोल के सहायक आचार्य राजू लाल कुमावत ने तथा मंच संचालन हिंदी के सहायक आचार्य भैंरु लाल सेन ने किया । इतिहास विषय के सहायक आचार्य महावीर सिंह सिंधल ने मानवाधिकारों के ऐतिहासिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला एवं संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका एवं सार्वभौमिक घोषणा को स्पष्ट किया। इस मौके पर सहायक आचार्य प्रकाश बुनकर, प्रेम शंकर व्यास, किशन सिंह तंवर, एनएसएस के स्वयंसेवक तथा वि‌द्यार्थी उपस्थित रहे।

Similar News