रायपुर के रालीखेड़ा मे विधायक पितलिया ने नए आंगनबाडी केंद्र का किया शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2024-12-14 12:47 GMT

:क्षेत्र के बच्चों को मिलेगी सुविधा, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना की दी जानकारी

रायपुर 14 दिसम्बर (विशाल वैष्णव) राज्य सरकार के नए बजट घोषणा पत्र में सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 नए आंगनबाडी केन्द्र स्वीकृत किए जिसमें रायपुर पंचायत समिति क्षेत्र के रालीखेड़ा मे शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय रालीखेड़ा के कमरे में फीता काटकर मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर केन्द्र का शुभारंभ किया, इस अवसर पर नवीन आंगनवाड़ी केंद्र संचालन हेतू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीता देवी जाट को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया, ग्रामवासियों द्वारा विधायक लादू लाल पितलिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में विधायक पितलिया ने कहा कि अब बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र खुलने से शिक्षा का संचार अच्छा होगा। केंद्र से सर्वांगीण विकास के साथ खेलने की सुविधा मिलेगी, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के अंतर्गत बच्चों को दूध पिलाया जाएगा। ऐसे विकास के लिए हमने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत परियोजनाओं के रायपुर में राली खेड़ा, नाथडीयास, सहाड़ा में जादू खेड़ा, कटारिया खेड़ा, सुवाना में पीलीखेडा में उक्त नवीन आंगनबाडी केंद्रों का संचालन किया है जो सभी के लिए लाभदायक होंगे। इस दौरान विधायक लादू लाल पितलिया, सरपंच लेखा देवी सालवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मांगी लाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष ईजी रामेश्वर लाल छीपा, मंडल महामंत्री रघुराज खेमदा, सुरेश प्रजापत, राकेश प्रजापत, रतन लाल गुर्जर, कैलाश चन्द्र जाट, समाजसेवी सुरेश सालवी बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवीण मीणा,प्रशासनिक अधिकारी सूर्यभान सिंह चूंडावत, महिला पर्यवेक्षक रामु आगाल, चंदा तिवाड़ी, प्रतिभा सोनी, कनिष्ठ सहायक गोविन्द सालवी, अंतिम अधिकारी गोपाल वैष्णव, ब्लॉक कॉर्डिनेटर जितेश योगी सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।

Similar News