रघुनाथ मंदिर पर पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन

By :  prem kumar
Update: 2025-01-01 14:16 GMT

 रायपुर ( किशन खटीक) /कस्बे के रघुनाथ मंदिर पर महिला मंडल द्वारा पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं ने दोपहर 2:00 बजे से भजन कीर्तन प्रारंभ किया जो शाम 5:00 बजे तक चले। धीरे-धीरे उड़े रे गुलाल सांवरिया थारा मंदिर में भजनों पर महिलाओं की शानदार प्रस्तुति रही इस अवसर पर सुनीता झंवर, मुन्नी देवी मूंदड़ा, माया दाधीच, मंजू त्रिवेदी , रुचिका दाधीच, साधना खटोड़ मंजू झंवर,विजेयता झंवर, इंदिरा मालू, लक्ष्मी टेलर, मंजू देवी मुंदडा, शांता देवी, छोटिया दाधीच, कांता झंवर, आशा झंवर, शारदा मूंदड़ा सहित कस्बे की महिला मंडल की सैकड़ों सदस्याएं उपस्थित थी। पोष बड़ा महोत्सव में भारत विकास परिषद के संरक्षक सुभाष चंद्र झंवर, सचिव रमेश चंद्र वैष्णव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं भामाशाह ओम प्रकाश झंवर, रामेश्वर लाल दाधीच, कंवरलाल झंवर,महेश चंद्र त्रिवेदी भगवान स्वरूप मूंदड़ा,चंद्रशेखर देशांतरी, गिरिराज मुंदडा,दिनेश चंद्र झंवर, चिराग झंवर, रामपाल मालू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। अंत में रघुनाथ भगवान की आरती पंडित राधेश्याम वैष्णव द्वारा की गई। महिला मंडल द्वारा समस्त भक्तों को आलू बड़ा एवं गाजर का हलवा प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।

Similar News