प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन को लेकर रायपुर-सहाड़ा के संगठन पदाधिकारियों का सांवलियाधाम के लिए प्रस्थान
रायपुर । राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के दो दिवसीय दिनांक 17 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन को लेकर उपशाखा रायपुर व सहाड़ा से पदाधिकारी सम्मेलन स्थल सांवलिया धाम मंडफिया चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। रायपुर शाखा से 100 सदस्य सम्मेलन में भाग लेने हेतु 17 जनवरी की प्रातः 6 बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे एवं सहाड़ा शाखा के 100 सदस्य बस द्वारा प्रातः 7 बजे गंगापुर बस स्टैंड से सांवलिया धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। 6 पदाधिकारी प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में समस्त व्यवस्थाएं देखने के लिए उपस्थित रहेंगे। प्रस्थान करने वालों में विभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह, जिला मंत्री [प्राथमिक शिक्षा] रमेश चंद्र वैष्णव रायपुर उप शाखा अध्यक्ष विजेश कुमार सैनी, उपाध्यक्ष संजय कुमार कोषाध्यक्ष भगवती लाल सुथार जिला प्रतिनिधि रामेश्वर लाल मीणा हैं।