कोशीथल में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
By : vijay
Update: 2025-01-25 13:10 GMT
रायपुर किशन खटीक/, राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल में मतदाता शपथ का आयोजन किया गया एवं युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति वरिष्ठ अध्यापक रमेश चंद्र वैष्णव ने अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई। शपथ अवसर पर कोशीथल ग्राम पंचायत के बूथ लेवल अधिकारी अनिल पालीवाल, राजेंद्र मेघवाल, कमल मीणा बद्रीलाल जाट सहित युवा छात्र उपस्थित थे।