श्री खेजड़ा भैरुनाथ मित्र मंडल द्वारा भजन संध्या व जलूस का आयोजन

Update: 2025-02-03 11:54 GMT

रायपुर।  बाड़िया गांव में खेजड़ा का भैरुनाथ मन्दिर में भजन संध्या, जलूस व रात्रि जागरण हुआ व भजनों के प्रस्तति हुई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया जिसमें भक्तों को एक साथ एकत्रित होकर भजनों का आनंद लिया । इस अवसर भव्य जलूस निकाला गया। आयोजन में कलाकार मुकेश महादेवा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई ।

Similar News