रायपुर। क्षेत्र की होनहार खिलाड़ी जेनिफर नाज पठान पुत्री रज्जाक खान पठान ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जेनिफर ने लॉन टेनिस 14 वर्ष छात्रा वर्ग की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर लगातार दूसरी बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है।
पिछली बार जेनिफर ने जालौर, राजस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार उनका चयन बांसवाड़ा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
जेनिफर ने राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, रायपुर की ओर से टीम प्रतिस्पर्धा में भी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और विद्यालय को द्वितीय स्थान दिलाया। स्थानीय खेल प्रेमियों और विद्यालय परिवार ने जेनिफर की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।