बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत टास्क फोर्स बैठक आयोजित

Update: 2025-09-12 07:10 GMT

रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर पंचायत समिति सभागार में गुरुवार दोपहर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी करूणा लाडोती की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बेटियों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में विशेष रूप से **लाड़ो प्रोत्साहन योजना** तथा **कालीबाई भील महिला शिक्षा सेतु योजना** के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने इन योजनाओं के माध्यम से बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने की रणनीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

बैठक में उपखंड अधिकारी करूणा लाडोती के साथ-साथ पंचायती राज विभाग के विकास अधिकारी संजय शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम दाधीच, चिकित्सा अधिकारी आदित्य शर्मा, महिला पर्यवेक्षक प्रतिभा सोनी एवं तमन्ना चावला सहित ब्लॉक स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य था कि इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू कर बेटियों को शिक्षा और सुरक्षा का बेहतर माहौल प्रदान किया जा सके।

Tags:    

Similar News