शान्ति समिति की बैठक में छाया रायपुर गढ़ का मुद्दा
रायपुर (विशाल वैष्णव) पुलिस थाने रायपुर में शान्ति समिति की बैठक उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह चुंडावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई शाम 5 बजे शुरू हुई बैठक में मुस्लिम समाज के सभी जनप्रतिनिधि गायब रहे इस बीच उपखंड अधिकारी के निर्देशन पर दूरभाष द्वारा पुनः फोन करवाने पर किसी भी सदस्य द्वारा फोन नही उठाया गया, जो बैठक में चर्चा का विषय रहा शांति समिति की बैठक में आगामी बकरी ईद पर हिन्दू समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि रायपुर गढ़ में नवाज अदा नही होगी, मगर बहुचर्चित विवादित गढ़ है उसके आसपास के क्षेत्र मे भी कोई भी व्यक्तिगत या सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नही होने चाहिए। इस दौरान बैठक में उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश पटेल, तहसीलदार सांवर मल असावरा, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, रायपुर सरपंच इंजिनियर रामेश्वर लाल छीपा, विधायक प्रतिनिधि राजवीर सिंह, मांगी लाल सुथार, अविजीत सिंह धूलखेड़ा, श्री ओगड़िया बालाजी मित्र मण्डल अध्यक्ष शांति लाल प्रजापत, गणपत सिंह राणावत, किसान मोर्चा अध्यक्ष दीपकमल गुर्जर सहित शान्ति समिति सदस्य मौजूद थे।