अग्निवीर की ट्रेनिंग कर लौटे जवान का किया स्वागत

Update: 2024-06-30 10:36 GMT
अग्निवीर की ट्रेनिंग कर लौटे जवान का किया स्वागत
  • whatsapp icon

रायपुर (विशाल वैष्णव) क्षेत्र के सरगु निवासी रोहित पाल सिंह का चयन अग्निवीर के रूप में हुआ और बिहार के फतह गढ़ में ट्रेनिंग पूरी की। लगभग 8 माह की ट्रेनिग करके लौटे जवान का रायपुर बस स्टैंड पर युवाओं ने बड़ी गर्म जोशी के साथ देश प्रेमी गगनभेदी नारो के साथ स्वागत अभिनंदन किया। सिंह ने बताया की आगे अब सेना में आसाम रेजिमेंट में शामिल होना है। इस दौरान ओसडी राजवीर सिंह राठौड़, ओगड़िया बालाजी मित्र मण्डल अध्यक्ष शान्ति लाल प्रजापत, करणी सेना अध्यक्ष दिनेश सिंह सोडा, विधायक प्रतिनिधि सीता राम सेन, गजेंद्र सिंह, अविजित सिंह, मुकेश प्रजापत, भैरु सिंह, सुरवीर सिंह, गोविन्द तेली, कमलेश माली, एडवोकेट दिनेश गुर्जर सगरेव, रतन गुर्जर सहित अन्य क्षैत्रवासी मौजूद थे।

Similar News