लड़की बांध के पानी को लेकर सेज़ा क्षेत्र के किसान एवं लड़की बांध फीडर के किसानों का तहसील कार्यालय में डेरा
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-04 10:40 GMT
रायपुर (विशाल वैष्णव) लड़की बांध के पानी को लेकर सेज़ा क्षेत्र के किसान एवं लड़की बांध फीडर के किसान तहसील कार्यालय में लगाए हुए डेरा। बातों ही बातों में तीन बार आपस में उलझे किसान। लड़की बांध से कमांड क्षेत्र के किसान कर रहे पानी छोड़ने की मांग। लड़की बांध से सेजा क्षेत्रवासी अड़े नही खोलने की मांग पर। जिला कलेक्टर के निर्देशन पर आज उपखंड स्तरीय कमेटी करेगी निर्णय। कमेटी के निर्णय को सुनने के लिए दोनों पक्ष पहुंचे तहसील परिसर में।