स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत किया श्रमदान, सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने का दिया संदेश
रायपुर (विशाल वैष्णव ) स्वच्छता ही सेवा’ 2024 पखवाड़े के तहत मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ। नगरपालिका रायपुर के तत्वाधान में भारत सरकार के मह्त्वकाशी स्वछता ही सेवा अभियान पखवाड़े का शुभारम्भ श्रमदान व् शपथ समारोह के चलते मंगलवार प्रातः 7 से 9 बजे के मध्य दो घण्टे रायपुर नगरपालिका क्षेत्र से बस स्टैंड तालाब नरसिंह द्वारा चौक तक मुख्य सडको की सफाई कर श्रमदान किया गया ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष इंजिनियर रामेश्वर लाल छीपा ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न संस्थानों को शामिल कर स्वच्छता के प्रति अलख जगाना है। उन्होंने कहा कि हम अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने से शुरुआत कर नगर को साफ-सुथरा रख सकते हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी भरत प्रकाश मीणा,तहसीलदार सांवरमल अबासरा,अधिशाषी अधिकारी अचल सिंह गुर्जर,अध्यक्ष रामेश्वर लाल छीपा,देवकिशन माली,राम लाल सुथार,नाना लाल खटीक,भावेश रेगर,हरिकिशन टेलर,निर्मल वैष्णव,राधेश्याम लोहार सहित ग्रामवासी सफाईकर्मी मोजूद रहे।