तहसील रायपुर में बाबू की दादागिरी लोगो को दे रहा रजिस्ट्री नहीं करने की धमकी

By :  vijay
Update: 2024-12-03 11:38 GMT

रायपुर 3 दिसम्बर (विशाल वैष्णव) पंजीयन विभाग तहसील कार्यालय रायपुर में कार्यरत पंजीयन लिपिक सुनिल चौधरी की मनमानी करने एवं धमकी देने से आमजन त्रस्त है जो राज्य सरकार का अति महत्वपूर्ण कार्य रजिस्ट्री पंजीयन करने का है उसके लिए पंजीयन लिपिक द्वारा सुबह 11 बजे तहसीलदार द्वारा मार्किंग करने के बाद भी शाम 5 बजे तक पंजीयक लिपिक द्वारा आए लोगों को धमकी दी जा रही है काम का टालमटोल किया जा रहा है और रजिस्ट्री नहीं करने की धमकी के साथ कहा जा रहा है आज रजिस्ट्री होगी तो हो जाएगी वरना नहीं होगी रजिस्ट्री करना मेरा काम है में किसी से नहीं डरता हु। आमजन लोगो का कहना है कि ऐसा बाबू आए दिन लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता है जिम्मेदार मोन है।

Similar News