प्रकृति संरक्षण के बिना मानव जीवन की कल्पना निरर्थक - हरनाथ चारण

Update: 2024-12-19 10:53 GMT

रायपुर । राजकीय महावि‌द्यालय रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई "अ" के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयसेवकों ने गोद लिए गाँव नान्दशा जागीर में कार्यक्रम अधिकारी  राकेश कुमार गोरा के दिशा-निर्देशन में ग्राम के धर्म तालाब व भैरू जी के मंदिर के आप पास सफाई करके श्रमदान किया। कार्यक्रम अधिकारी  गोरा ने स्वयंसेवकों के साथ श्रमदान में सहभागिता निभाते हुए उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए श्रमदान के महत्व के बारे में बताया। भोजनोपरान्त बौ‌द्विक सत्र में फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के प्रतिनिधि हरनाथ चारण एवं मयूर ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में अपने विचार व्यक्त किये तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं द्वारा स्वयसेवकों में प्रकृति संरक्षण की समझ को विकसित करने का कार्य किया। साहित्यक गतिविधियों के अर्न्तगत काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कविताएं सुनाई। काव्य प्रतियोगिता में भगवती प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर पूजा रही।

Similar News