रायपुर में बढती चोरियों को लेकर ग्रामीणों व व्यापार मण्डल ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-12-30 12:21 GMT

रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर कस्बे मे लगातार 7-8 माह से हो रही चोरियो एंव बीती रात सर्राफा व्यवसायी के साथ एक रात मे तीन जगहो पर टूटे तालो को लेकर ग्रामवासियो एंव व्यापार मण्डल ने तहसीलदार सांवरमल अबासरा को जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे बताया कि पुलिस थाना क्षैत्र मे विगत 7-8 माह से कस्बे के बस स्टेण्ड ,बाजार कि दुकानो व घरो एंव देव स्थानो को टारगेट कर लगातार चोरिया दुकान ,मकान, मन्दिरो व देवरो मे कि जा रही है। जिसमे अगर पूर्व का विवरण देखा जाये तो जोगेश्वर बावजी स्थान पर करीब तीस हजार किमतन का पीतल का घण्टा चोरी कर लिया गया इसी क्रम मे चंवरा का श्याम मे भी पीतल का घण्टा एंव झालर चोरी कर लिया चोरी के इसी क्रम मे पुनः सगरेव रोड़ पर स्थित देवनारायण भगवान का देवरा देलवाड़िया बावजी से चान्दी का छतर व पीतल का घण्टा लेकर चले गए। एंव दिनांक 23 अगस्त को पुलिस चौकी रायपुर से सटीक दुकान के रात मे ताले तोड़े व बाजार कि कुई के पास दुकान के चोरो ने ताले वही पॉच दिन बाद 27 अगस्त को गंगापुर रोड़ खेल मैदान के पास दुकान के ताले तोड़कर दुकान मे पड़ी चौदह हजार कि नकदी चोरी करके ले गए है। और बहुत सी अनगिनत चोरिया हुई एंव बीती रात चोरो ने दो दुकानो व मकान को निशाना बनाकर लाखो रूपयो कि चपत लगा दी। इस प्रकार चोरी कि बार बार घटना से क्षैत्रवासियो एंव व्यापारियो मे गहरा रोष व्याप्त है। और इस प्रकार कि घटना से आमजन मे भय एंव रोष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन द्वारा इतनी घटना घटने के बाद भी किसी प्रकार कि कार्यवाही नही कि गई। पुलिस प्रशासन के इस सुस्त रवैये के चलते आमजन मे भारी रोष व्याप्त है।

पुलिस द्वारा आज दिन तक किसी भी चोरी का पर्दाफाश नही किया गया ,ग्रामवासीयो का बीट प्रभारी महेन्द्र सिंह को किसी घटना के बारे मे कहने पर आमजन के प्रति बीट प्रभारी महेन्द्र सिंह का रवैया सही नही है लोगो को जवाब सही देता है ज्यादा कहने पर दादागिरी करता है जिसके कारण बीट प्रभारी महेन्द्र सिंह सहित पूरे थाने के पुलिस कर्मचारियो को तत्काल प्रभाव से रायपुर थाने से हटाये जाने कि मांग करी और जल्द से जल्द चोरो को गिरफतार कर चोरो को पकड़कर सलाखो के पीछे डाला जाये ताकी इस प्रकार कि घटना कि पुनरार्वति ना हो अगर कार्यवाही नही कि जाती है तो 02 जनवरी के बाद व्यपार मण्डल व ग्रामवासियो द्वारा रायपुर बन्द कर उग्र आन्दोलन रायपुर पुलिस चौकी के बाहर धरना दिया जायेगा इस दौरान ज्ञापन मे विहीप अध्यक्ष मुकेश सेन,इजी रामेश्वर लाल छीपा,सुभाष चन्द्र झंवर,छोटू माली,राधेश्याम काबरा,देवी लाल शर्मा,रामगोपाल दाधीच,ओगड़िया बालाजी मित्र मण्डल अध्यक्ष शान्ति लाल प्रजापत,विधायक प्रतिनिधी मांगी लाल सुथार,राजवीर सिंह,विशाल वैष्णव,कमलेश काबरा,गोपाल सोमानी,गौरव कोठारी,सुनिल सालवी,पिन्टू माली,जावेद,अनिल दाधीच,लोकेश त्रिवेदी,प्रहलाद प्रजापत,गोपाल कृष्ण त्रिवेदी,किशन कुमावत आईडिया,मुकेश सुथार आसूणा सहित सैकड़ो ग्रामवासी व व्यापार मण्डल के व्यापारी मौजुद रहे।

Similar News