5 दिवसीय बाबा रामदेव मेले का हुआ समापन
रायपुर ( विशाल वैष्णव) रायपुर क्षेत्र में लगने वाले प्रसिद्ध मेला बाबा रामदेव जी का रायपुर का गुरूवार को मेला का विधिवत समापन शाम 5 बजे किया गया। मेला कांग्रेस सहाड़ा विधायक प्रत्याक्षी राजेंद्र त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य के साथ प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी की अध्यक्षता व विशिष्ठ कुलदीप कुमार त्रिवेदी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से ध्वजा उतार के साथ मेले का विधिवत समापन किया गया । मेला समापन उद्बोधन में राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा की मेले आपसी प्रेम स्नेह बढ़ता है पुरे वर्ष भर के आवश्यक सामान ग्रामीण क्षेत्रों के लोग यही से पूर्ति करते है इसी के साथ आयोजन के 5 दिवस को पूरे होने पर मेला समापन की माइक से विधिवत घोषणा कर दी है। मेले में दुकानदारों को दुकानों की बेहतरीन सजावट के लिए मेला कमेटी सहित मेहमानों द्वारा साफा एवं प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेला कमेटी अध्यक्ष गणपत सिहं राणावत ने बताया की मेला समापन के आखिरी दिन लोगों ने परिवारों के साथ मेले का लुत्फ लिया। बच्चों और परिवारों के साथ मेला पहुंचे लोगों ने फन जोंन में हवाई झूलों के साथ टोरा टोरा झूला, नाव झूला, ड्रेगन ट्रेन आदि का जमकर आनंद लिया। आखिरी दिन सबसे बिक्री संदूक और बक्से बाजार में देखने को मिली। लोगों ने खेतों से कटकर रही रबी की फसल के भंडारण के लिए टीन से बने कोठिया, संदूक, बक्से की खूब खरीदारी की। अध्यक्ष गणपत सिंह राणावत ने बताया कि नगर पालिका रायपुर ने अधिकृत तौर पर मेले का समापन भले ही कर दिया है। लेकिन संदूक विक्रेता लंबे समय तक यही जमे रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक प्रत्याक्षी राजेंद्र कुमार त्रिवेदी, प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष इंजिनियर रामेश्वर लाल छीपा, अधिशाषी अधिकारी अचल सिंह गुर्जर, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह,कुलदीप कुमार त्रिवेदी, प्रकाश चंद्र जाट, मेला अध्यक्ष गणपत सिंह राणावत,रामस्वरूप काबरा,हारून मोहम्मद छीपा, गणेश माली, गोपाल सोमानी, मिश्री लाल सुथार, पार्षद जमना दिनेश माली, रामकन्या विशाल वैष्णव, मोहन लाल माली, लक्ष्मण जाट, सहित आसपास के ग्रामीण मोजूद रहे।