भटेवर विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-01-25 13:11 GMT

 


रायपुर  किशन खटीक// राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटेवर में शनिवार को वार्षिकोत्सव विधायक लादू लाल पितलिया के मुख्य आतिथ्य एवं जिला परिषद सदस्य कंकू देवी कुमावत की अध्यक्षता में मनाया गया. अति विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह चुंडावत, शंकर लाल भील, धर्मचंद गुर्जर,पी. ई. ई. ओ. राजवीर काजला थे. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, लोक नृत्य, नाटक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियां दी. विद्यालय में सत्र पर्यंत शैक्षिक, सहशैक्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, सर्वोच्च स्थान प्राप्त विद्यार्थियों, इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड में चयनित छात्रा,इंस्पायर अवार्ड विजेता छात्रा,भामाशाह को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. संस्था प्रधान रामपाल तातेला ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया. इस अवसर पर गहरी लाल कुमावत, ईश्वर सिंह,दिनेश नाथ योगी, तेजपाल सिंह,वर्दीचंद गुर्जर, जय सिंह, श्याम लाल सेन, नारायण नाथ, भभूत नाथ, रोशन लाल कुमावत, बदाम देवी शर्मा, लादूलाल शर्मा ,भूपेंद्र नामा,अटल बिहारी मीणा आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया.

Similar News