रायपुर में निकला बारावफात का जुलूस

Update: 2025-09-05 17:19 GMT

रायपुर किशन खटीक/ हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारावफ़ात) के मौके पर नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस मुख्य मार्गों से होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचा, जहाँ अमन-ओ-मोहब्बत का पैग़ाम दिया। जुलूस के दौरान जगह-जगह पानी, शरबत और मिठाइयों के सबील लगाए गए। शांति और भाईचारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूरे शहर में ईद-मिलादुन्नबी का जश्न पुरअमन माहौल में मनाया गया।


Tags:    

Similar News