वर्षा काल में पौधरोपन कर पर्यावरण संवर्धन में सहभागी बनें- प्रधानाचार्य हेमाराम

By :  vijay
Update: 2025-07-02 12:06 GMT
वर्षा काल में पौधरोपन कर पर्यावरण संवर्धन में सहभागी बनें- प्रधानाचार्य हेमाराम
  • whatsapp icon

रायपुर किशन खटीक , वर्षा काल में पौधारोपण कर पर्यावरण संवर्धन में सहभागी बने। पर्यावरण संवर्धन के बिना हमारा जीवन आने वाले समय में संकटग्रस्त हो सकता है। उक्त विचार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हेमाराम चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल परिसर में आयोजित पौधारोपण अवसर पर उपस्थित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के समक्ष मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सेवानिवृत्ति अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल दाधीच,विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के तहसील अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेगर मोहल्ला के प्रधानाध्यापक रमेश वसीटा, अध्यक्षता प्रधानाचार्य सत्यनारायण गुर्जर थे। वृक्षारोपण प्रभारी रमेशचंद्र वैष्णव ने बताया कि आने वाले समय में 3800 पौधों के रोपण का लक्ष्य मिला है इसे अभियान के रूप में विद्यालय परिवार के सहयोग से शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 48 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News